नासिक. राज्य के कुख्यात ड्रग डीलर ललित पाटिल की दो महिला मित्रों को पुलिस ने नासिक से गिरफ्तार किया है. ड्रग डीलर ललित पाटिल को पुणे के ससून अस्पताल से फरार कराने में इन दोनों महिला मित्रों की अहम भूमिका रही है. इन दोनों महिला मित्रों के नाम चेन्नई से गिरफ्तार होने के बाद ललित पाटिल ने बताए हैं. अब पुलिस इन तीनों को एक साथ और अलग अलग बैठाकर पूछताछ कर रही है. 300 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री चलाने वाले ललित पाटिल की कुछ अन्य महिला मित्रों के नाम भी सामने आए हैं.
पुणे पुलिस के मुताबिक नासिक से गिरफ्तार ललित पाटिल की दोनों महिला मित्रों की पहचान प्रज्ञा कांबले और अर्चना निकम के रूप में हुई है. प्राप्त इनपुट के मुताबिक जब ललित पुणे के ससून अस्पताल में भर्ती था तो इन्हीं दोनों ने ना केवल उसे अस्पताल से फरार कराया, बल्कि उसे अपने घर में शरण दी और उसे पुणे से बाहर निकलने के लिए जरूरी धन और संसाधनों की व्यवस्था कराई. योजना थी कि इन्हीं संसाधनों से ललित महाराष्ट्र से बाहर निकल जाए, लेकिन उससे पहले मुंबई पुलिस ने उसे दबोच लिया.
पुलिस के मुताबिक ड्रग डीलर ललित की काली कमाई को यही दोनों महिलाएं मैनेज करती थीं. इसके अलावा यह दोनों ही ललित के काले कारोबार की सबसे बड़ी राजदार हैं. पुलिस की पूछताछ में ललित ने भी बताया है कि वह इन दोनों पर अपनी काली कमाई का एक बड़ा हिस्सा खूब लुटाता था. पूछताछ के दौरान पता चला हे कि ललित पाटिल बेहद अय्याश है और उसके कई महिला मित्र हैं. बता दें कि ललित की पहली गिरफ्तारी पुणे पुलिस ने ही की थी.
हालांकि उस समय वह बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती हुआ और वहीं से फरार हो गया था. आरोप है कि वह अस्पताल में भर्ती रहते हुए भी अपनी ड्रग्स फैक्ट्री का संचालन विधिवत कर रहा था. मुंबई पुलिस ने 10 ग्राम एमडी के साथ एक ड्रग्स तस्कर को पकड़ा तो ललित पाटिल का नाशिक वाली ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा हुआ. वहीं जब पुलिस ने उसकी ड्रग्स फैक्ट्री में रेड की तो 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक ललित पाटिल को चेन्नई से अरेस्ट करके लाया गया है, वह श्रीलंका भागने की फिराक में था.