नागपुर। लकड़गंज थाना अंतर्गत छापरू नगर स्थित एक मोबाइल दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने 21 मोबाइल फोन सहित करीब 2 लाख रूपयों के माल पर हाथ साफ कर लिया था। क्राइम ब्रांच यूनिट-3 की टीम ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें 2 नाबालिगों का भी समावेश है। आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लकड़गंज पुलिस थाने के छापरू नगर चौक पर फरियादी नरेश प्राणनाथ घई (52) कस्तूरचंद पार्क निवासी की काव्या मोबाइल नाम से दुकान है। 14 अक्तूबर की शाम फरियादी अपनी दुकान को ताला लगाकर घर चले गए थे। इस दौरान रात में अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान में सेंधमारी कर 21 मोबाइल सहित करीब 2 लाख रुपये का माल चोरी कर लिया था। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी।
क्राइम ब्रांच यूनिट-3 की टीम ने जांच के दौरान ही आरोपियों के कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद किए थे। साथ ही चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैकिंग पर डाला था। आरोपी मोहम्मद अरशिद उर्फ अरशद शेख (19) बड़ा ताजबाग निवासी चोरी का एक मोबाइल अपने बड़े भाई को दिया था। जिसमें सिम डालते ही उसकी लोकेशन पुलिस के हाथ लगी थी। पुलिस ने उस लोकेशन को ट्रैक कर उसके भाई को हिरासत में लिया था। जिसने पूछताछ में अपने छोटे भाई द्वारा उसे मोबाइल फोन दिए जाने की बात का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस में आरोपी मोहम्मद अरशिद उर्फ अरशद शेख को गिरफ्तार किया।
गांजे की लत ने बना दिया चोर
पूछताछ में आरोपी अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कबूली दी। जिसके बाद चोरी का माल भी पुलिस ने आरोपियों से बरामद किया है। तीनों ही युवक गांजा पीने के आदी हैं और इसी लत के चलते उन्होने इस चोरी को अंजाम दिया था। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए माल सहित लकड़गंज पुलिस की हवाले किया गया है।