बेलतरोड़ी पुलिस थाने के नरेंद्र नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंधमारी कर सोने चांदी के आभूषण सहित करीब 5.71 लाख रुपयों के माल पर हाथ साफ कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फ़रियादी रोशन कल्लू सिंह (58) नरेंद्र नगर, बेलतरोड़ी निवासी बताये जा रहे हैं।
17 अक्तूबर की सुबह 9:30 बजे के दौरान पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते फ़रियादी उसे इलाज के लिए मेडिट्रिना हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। रात में वह अस्पताल में ही रुके थे। अज्ञात चोरों ने इसी का फायदा उठाकर उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रदेश किया और अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और दो घड़ियों सहित करीब 5.71 लाख रूपयों के माल को चुरा लिया।
रोशन जब सुबह 6:20 बजे अपने घर पहुंचे तब उन्हें इस चोरी की बात का पता चला और इस की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।