नागपुर रेलवे स्टेशन के मुंबई छोर पर स्थित मेन लाइन पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. कुछ देर बाद गुजर रही मालगाड़ी के लोको पायलट की सूचना पर लोहमार्ग पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान नहीं हो सकी.
घटना के मेन लाइन पर होने के कारण ट्रेन 12135 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस, ट्रेन 12101 एलटीटी-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद 59 मिनट और ट्रेन 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस का 1.08 घंटे तक परिचालन प्रभावित हुआ.
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9.20 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मुंबई छोर पर आरआरसी के पास ट्रेन से कटे एक व्यक्ति की लाश पड़ी है. यह जानकारी मालगाड़ी के एक लोको पायलट ने दी, जो ट्रेन लेकर मुंबइ की ओर रवाना ही हुए थे. तुरंत ही आरपीएफ और जीआरपी को जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही संबंधित सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे. पहली नजर में लग रहा था कि उक्त व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आया है. लेकिन बताया गया कि वह पहले से मृत अवस्था में था और कुत्ते लाश खा रहे थे. जीआरपी द्वारा आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.