स्कूल के प्रोजेक्ट की सामग्री लाने दुकान गई एक किशोरी के साथ आरोपी ने पता पूछने के बहाने छेड़खानी कर उसका विनय भंग किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और पोस्को की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी निखिल भास्कर राव शोरेकर (26) हुड़केश्वर निवासी बताया गया है, जो कि पेशे से इलेक्ट्रीशियन है।
यह घटना मंगलवार रात करीब 8:00 के घर में हुई। पीड़ित छात्रा सातवीं कक्षा में पढ़ती है और स्कूल में प्रोजेक्ट के चलते उसके सामान को लेने के लिए वह घर के पास ही स्थित एक दुकान में गई थी। इस दौरान आरोपी निखिल उसे रास्ते में मिला, जिसने पास में ही चल रहे गरबा के प्रोग्राम का पता पूछा। इस दौरान अंधेरे में पता बताने के बहाने आरोपी ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर छेड़खानी की।
हालांकि बच्ची द्वारा शोर मचाने के बाद आरोपी पकड़े जाने के डर से वहां भाग गया। बच्ची ने घर आकर इस घटना की जानकारी परिजनों को दी और पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने छेड़खानी और पोस्को की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।