टाइगर 3′ में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स और डायलॉग हैं जिसमें से ब्रिज पर गिरता हेलीकॉप्टर भी ‘पठान’ की याद दिला रहा। कुछ ऐसा ही सीन शाहरुख खीन की फिल्म ‘पठान’ में भी दिखा था, जो वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इसी साल रिलीज हुई फिल्म है। ‘पठान’ में मॉस्को से रक्तबीज की चोरी करने में शाहरुख खान की मदद करने वालीं दीपिका पादुकोण जमकर धांसू एक्शन सीन्स करती दिखीं और इस बार कटरीना के हिस्से भी ऐसे ही एक्शन सीन्स दिखे हैं। ‘टाइगर 3’ की कटरीना कैफ भी रौंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन और स्टंट्स करती दिख रही हैं। कहीं न कहीं इन्हें देखकर एक पल के लिए दीपिका की वो यादें जरूर ताजा हो रही हैं। ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर में सलमान खान दुश्मनों के पंजे में दिख रहे और वह कुर्सियों के साथ बंधे हैं। रॉ एजेंट पठान दुश्मनों के सामने कुर्सी से बंधा था. ऐसा ही सीन ‘पठान’ में भी दिखा था जब रिटायर्ड रॉ एजेंट पठान दुश्मनों के सामने कुर्सी से बंधा लाचार दिखा था। हालांकि, उनके लाचार दिखने का ये नाटक दुश्मनों को भारी पड़ा था। उम्मीग है ‘टाइगर’ भी दुश्मनों का कुछ वैसा ही हाल करेंगा.
‘देश के अमन और देश के दुश्मनों के बीच कितना फासला’ ‘टाइगर 3’ में रेवती का एक डायलॉग है जो सलमान के लिए है। फोन पर किसी का सवाल है- देश के अमन और देश के दुश्मनों के बीच कितना फासला है? रेवती जवाब देती हैं- बस एक आदमी का। ये झलक ‘पठान’ में नजर आईं डिंपल कपाड़िया की याद दिला रही।
‘अब पठान का वनवास खत्म हुआ’ इसी तरह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में दुश्मनों पर वार करने के मूड में दिख रहीं रॉ एजेंट और सीनियर अधिकारी नंदिनी (डिंपल कपाड़िया) कहती हैं- अब पठान के वनवास का टाइम खत्म हुआ। हेलिकॉप्टर वाले खतरनाक सीन ऐसे ही कुछ हेलिकॉप्टर वाले खतरनाक सीन ‘टाइगर 3’ में भी दिखे हैं।