फिल्म सालार में एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिका निभा रहे हैं. बीते मंगलवार का दिन उनके लिए बेहद खास रहा, क्योंकि इस दिन उनका जन्मदिन था और उनकी आने वाली फिल्म सालार का पोस्टर भी रिलीज किया गया. सालार 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है और खबर है कि इसी दिन शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी रिलीज हो रही है. प्रभास और शाहरुख जैसे दो बड़े स्टार्स की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर क्लैश से पृथ्वीराज भी काफी एक्साइटेड हैं.
एक इंटरव्यू में पृथ्वीराज ने कहा “आने वाला वक्त मेरे लिए काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि मेरी फिल्म सालार शाहरुख खान की डंकी के साथ रिलीज होने वाली है. पिछले कुछ हफ्तों में एक्टिंग के दिग्गजों के साथ काम करना मेरे लिए बहुत यादगार रहा है. इसके बारे में बात करते हुए सुकुमारन ने आगे बताया- “मुझे प्रमोशन की पूरी प्लानिंग के बारे में नहीं पता है और न ही इस बारे में कुछ डिस्कस हुआ है. फिल्म प्रोड्यूसर नवंबर तक बताएंगे कि कैसे फिल्म का प्रमोशन करना है, लेकिन यह फिल्म इतने बड़े सुपरस्टार की फिल्म के साथ रिलीज हो रही है तो यह अपने आप में ही एक बड़ा चैलेंज होगा. बेशक हम सभी हिरानी सर और शाहरुख सर की फिल्मों के रिकॉर्ड के बारे में अच्छे से जानते हैं. हालांकि एक फिल्म एक्टर होने के नाते मुझे चैलेंज लोना पसंद है और मैं काफी एक्साइटेड भी हूं”
लद्दाख में शूटिंग कर रहे हैं पृथ्वीराज
पृथ्वीराज इस समय लद्दाख में अपनी अपकमिंग फिल्म एल2 की शूटिंग में बिजी हैं. अपने इंटरव्यू में पृथ्वीराज ने बताया कि फिल्म में एक एक्शन सीक्वेंस शूट करते हुए दुर्घटना हो गयी थी जिसके बाद मेरे घुटने की सर्जरी हुई और 3 महीने का ब्रेक लेना पड़ा. उन्होंने कहा, “मेरे लिए सबसे ज्यादा चैलेंजिंग था सेट पर वापस जाना. मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं ठीक होकर शूटिंग पर जाऊं और फिर से काम पर फोकस करूं”, लेकिन मेरे लिए भी सबसे अच्छा गिफ्ट जो मैंने सोचा हुआ था, वो था सेट पर वापस जाना, जो कि मैं कर चुका हूं.
पृथ्वीराज ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को एक खास तोहफा भी दिया गया है. ‘सालार’ के निर्माताओं द्वारा उनकी फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है. ‘सालार’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में पृथ्वीराज के सुपरस्टार प्रभास के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे. उनके फैंस ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विशेज भी दीं.
चैलेंजिंग होगा प्रभास का किरदार
पृथ्वीराज सुकुमारन ने बताया कि एक फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में हर किसी को इसकी खुशी होगी कि उसकी फिल्म इतनी बड़ी फिल्म के साथ सिनेमा में आएगी और साथ ही इस मूमेंट को भी इंजॉय करना चाहिए. आगे वे कहते हैं, “मैं ये दोनों ही फिल्म देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं.” वहीं सुकुमारन ने बताया किया फिलहाल मेरा पूरा ध्यान एल2 पर है और अभिनेता मोहनलाल भी जल्द ही शूटिंग में शामिल होंगे. पृथ्वीराज की फिल्म सालार: पार्ट 1 सीजफायर 22 दिसंबर को रिलीज होगी. सालार दो पार्ट में रिलीज होगी जिसका पहला पार्ट सालार: पार्ट 1 सीजफायर है, जिसमें पृथ्वीराज के साथ प्रभास और श्रुति हासन लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में पहली बार प्रभास पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ दिखेंगे.