नागपुर। सक्करदरा पुलिस थाना अंतर्गत एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है, जहां मकान मालिक के लड़के ने ही 13 वर्षीय किशोरी को घर में अकेला देख हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने घटना की शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा 13 वर्ष की है और सक्कदरा परिसर में रहती है तथा आठवीं कक्षा में पढ़ती है। आरोपी 20 वर्षीय प्रतीक आसोले बताया गया है। प्रतीक बीबीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। पीड़ित बच्ची अपने माता-पिता के साथ आरोपी के घर में पिछले तीन महीनों से किराए से रहती है। आरोपी प्रतीक की बच्ची पर बुरी नजर थी।
शुक्रवार को तबीयत खराब होने के चलते आरोपी ने बच्ची को घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था और यह बात किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। बच्ची ने मोबाइल फोन पर इसकी जानकारी अपने पिता को दी थी और मां के साथ पुलिस थाने में आकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पोस्को और एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।