लकड़गंज पुलिस थाने के तहत टेलीफोन एक्सचेंज चौक स्थित एक मोबाइल शॉपी के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने 21 मोबाइल फोन सहित करीब 2.35 लाख रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी नरेश प्राणनाथ घयी (52) ए-7, पार्क व्हिप अपार्टमेंट, कस्तूरचंद पार्क निवासी की टेलीफोन एक्सचेंज चौक पर काव्या मोबाइल नाम से मोबाइल शॉपी है। 14 अक्तूबर की शाम करीब 9:30 बजे फरियादी अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए थे।
इस दौरान अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर का लॉक तोड़कर अंदर प्रवेश किया और विभिन्न कंपनियों के 21 मोबाइल फोन व 3 स्मार्ट वॉच सहित 2,35,096 रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया।
फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।