सदर पुलिस थाने में युवती से छेड़खानी करने वाले आरोपी को शिकायत मिलने के बाद पुलिस में गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी बब्बू सिंघल (48) सदर निवासी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती 29 वर्ष की है और सदर परिसर में रहती है। आरोपी बब्बू सिंघल भी इसी बस्ती में रहता है। काम पर आते- जाते समय युवती पर आरोपी की बुरी नजर रहती थी। वह अक्सर उसका पीछा कर उससे बात करने की कोशिश करता था।
मंगलवार शाम आरोपी ने चिट्ठी देने की भी कोशिश की थी और पीड़िता का हाथ पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकत का छेड़खानी की थी। हालांकि चीखने-चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गया था। इसके बाद युवती ने इसकी शिकायत पुलिस कर दी। पुलिस ने छेड़खानी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।