नागपुर। अजनी पुलिस थाना अंतर्गत रविवार शाम तीन दुपहिया सवार युवकों ने एक के बाद एक आठ मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के बाद इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग का भी समावेश है। नशे की लत के चलते ही इन युवकों ने अजनी परिसर में इन वारदात को अंजाम दिया था।
शहर के अजनी पुलिस थाना अंतर्गत बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक घंटे के भीतर ही रविवार शाम महिला पुलिसकर्मी सहित आठ लोगों से मोबाइल छीना झपटी की वारदात को अंजाम दिया था। एक के बाद एक 8 घटनाओं के सामने आने के बाद पूरे परिसर में दहशत फैल गई थी।
34 वर्षीय राजकन्या अंजाले अकोला पुलिस में तैनात हैं। हनुमान नगर में बाइक पर सवार तीन युवकों ने राजकन्या से मोबाइल छीन लिया था। कुकड़े लेआउट निवासी सेवानिवृत्त प्राध्यापक बसंतराव रामटेके शाम के समय वंजारीनगर पुल के पास फुटपाथ पर बैठकर मोबाइल देख रहे थे। इस दौरान इन तीनों आरोपियों ने उनके पास का मोबाइल फोन भी छीन कर फरार हो गए थे। न्यू कैलाश नगर के आशीष वासनिक वंजारीनगर पानी की टंकी के पास से जा रहा था। उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन कर आरोपी भाग गए थे। शताब्दी नगर चौक पर सिराजुद्दीन मोहम्मद सुहाराबुद्दीन से भी मोबाइल छीना झपटी हुई थी।
इसी तरह हनुमान नगर की प्राची आगुले मोबाइल फोन पर बात करते हुए घर से जा रही थी। इस दौरान इन तीनों लुटेरे ने उसके पास का मोबाइल फोन भी छीन लिया था। इसके बाद आरोपी अपने अगले शिकार की तलाश में क्रीड़ा चौक पहुंचे, जहां पर आॅटो चालक अनिल खैरकर का मोबाइल फोन जबरदस्ती छीन कर आरोपी फरार हो गए थे।
इन सभी घटनाओं के सामने आने के बाद पुलिस दल में भी खलबली मच गई थी। सीसीटीवी फुटेज से इन तीनों आरोपियों का सुराग मिला था, जिसके बाद अजनी पुलिस की टीम ने इन तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। पकड़े गए तीनों आरोपी बड़ा ताजबाग परिसर के बताए जा रहे हैं। आरोपियों में सैफुद्दीन शेख (18) और मुनुद्दीन मुजफ्फर शेख (23) का समावेश है। बताया जा रहा कि तीनों ही युवकों को नशे की लत है और इसी लत के चलते उन्होंने शहर में मोबाइल छीना झपटी की इन वारदात को अंजाम दिया था।