बेलतरोड़ी पुलिस थाने के पद्मावती टी पॉइंट के पास दुपहिया सवार 2 भाइयों को तेज रफ्तार टाटा एस गाड़ी के चालक ने लापरवाही से अपनी गाड़ी चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपाल फागूलाल मरकाम (30) अपने चचेरे भाई अंकुश मंजलाल अडमाने (33) दोनों मनीष नगर निवासी शाइन गाड़ी क्रमांक एम. एच. 40 पीसी 6362 पर सवार होकर सोमवार सुबह करीब 10:30 के दरमियान पद्मावती टी पॉइंट नामक इलेक्ट्रिक दुकान के सामने से जा रहे थे। इस दौरान आरोपी मोहित शालिग्राम श्रीवास (37) वैद्य लेआउट, बेलतरोड़ी निवासी ने अपनी टाटा एस गाड़ी क्रमांक एम एच 40 सीएम 3930 से तेज गति व लापरवाही से अपनी गाड़ी चलाते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल के ट्रामा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।