ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। मार्कस स्टोयनिस ने छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई। 210 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। ओपनर मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि एडम जम्पा ने 4 विकेट चटकाए।
शाम 4:42 बजे श्रीलंकाई पारी में 32.1 ओवर्स डले थे कि बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। करीब आधे घंटे के इंतजार के बाद शाम 5:10 पर खेल दोबारा शुरू हुआ, हालांकि ओवर्स में कटौती नहीं की गई। श्रीलंकाई गेंदबाज स्पिनर्स के लिए मददगार पिच का फायदा नहीं उठा सके, हालांकि बारिश और ओस ने भी ऑस्ट्रेलिया की मदद की। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने सराहनीय गेंदबाजी की और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बांधे रखा। ऐसे में श्रीलंकाई टीम निसांका और परेरा की फिफ्टी के सहारे 209 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी। जो काफी नहीं था। आसान लक्ष्य के जवाब में कंगारुओं ने 36वें ओवर में जीत हासिल कर ली। ओपनर मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। टॉप मिडिल ऑर्डर में दो अर्धशतकीय साझेदारियों ने मैच एकतरफा कर दिया, हालांकि मदुशंका ने वॉर्नर, स्मिथ और लाबुशेन को आउट करके ऑस्ट्रेलियंस पर दबाव डाला, लेकिन उन्हें साथी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला। जोश इंग्लिस ने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। यह उनका पहला वर्ल्ड कप अर्धशतक है। उन्होंने 59 बॉल पर 98.31 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए। इंग्लिस की पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा। मिचेल मार्श के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन ने जोश इंग्लिस के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने 86 बॉल पर 77 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को दिलशान ने लाबुशेन को आउट करके तोड़ा। मिचेल मार्श ने वनडे वर्ल्ड कप में पहली फिफ्टी जमाई है। यह उनके वनडे करियर की 18वीं हाफ सेंचुरी भी है। मार्श ने 39 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 51 बॉल पर 101.96 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके शामिल रहे।
मिचेल मार्श ने वनडे वर्ल्ड कप में पहली फिफ्टी जमाई है। यह उनके वनडे करियर की 18वीं हाफ सेंचुरी भी है। मार्श ने 39 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 51 बॉल पर 101.96 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके शामिल रहे। पहली पारी में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंकाई टीम की ओर से पथुम निसांका ने 61 और कुसल परेरा ने 78 रन बनाए। इन दोनों के अलावा, चरिथ असलंका ने 25 रन का योगदान दिया। शेष बैटर्स खास प्रदर्शन नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से एडम जम्पा ने 4 विकेट विकेट हासिल किए। कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को दो-दो विकेट मिले। ग्लेन मैक्सवेल को भी एक सफलता मिली।
मिडिल ओवर्स में जम्पा की शानदार गेंदबाजी
श्रीलंकाई पारी के मिडिल ओवर्स में स्पिनर एडम जम्पा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी।
कुसल परेरा की 16वीं हाफ सेंचुरी
कुसल परेरा ने 78 रनों की पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर की 16वीं हाफ सेंचुरी पूरी की। 82 बॉल की पारी में निसांका ने 12 चौकों के सहारे 95.12 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
निसांका की 11वीं फिफ्टी
श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका ने वनडे करियर की 11वीं फिफ्टी जमाई। वे 61 रन बनाकर कैच आउट हुए। उन्हें कप्तान पैट कमिंस ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया।
निसांका-परेरा ने दिलाई शानदार शुरुआत
ओपनर पथुम निसांका और कुसल परेरा ने श्रीलंकाई टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 130 बॉल पर 125 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को पैट कमिंस ने तोड़ा। उन्होंने निसांका को वॉर्नर के हाथों कैच कराया।