हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी को पैरोल पर छुट्टी दी गई थी. छुट्टी समाप्त होने के बाद वह फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे छत्तीसगढ़ से दोबारा धर दबोचा. इस कैदी का नाम मंगलवारी निवासी विनोद लक्ष्मण जागरे (45) बताया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विनोद को हत्या के एक मामले में दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा दी थी. उसे 24 फरवरी 2022 को कोविड संक्रमण के चलते 45 दिनों की पैरोल पर रिहा किया गया था. 45 दिनों के बाद उसे दोबारा जेल रजिस्टर में वापसी की इंट्री करानी थी, लेकिन वह नहीं लौटा.
इसके चलते लकड़गंज थाने में उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 224 के तहत हिरासत से भागने का मामला दर्ज किया गया था. कई महीनों की तलाश के बाद लकड़गंज पुलिस को सूचना मिली कि वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में छिपा हुआ है. पुलिस ने उसे रायगढ़ से गिरफ्तार कर दोबारा जेल रवाना कर दिया. यह कार्रवाई एपीआई कोरडे, सिडाम नरेन्द्र, शैलेन्द्र, योगेश आदि द्वारा पूरी की गई.