नागपुर। उपमुख्यमंत्री एवं सनियन्त्रण समिति के अध्यक्ष पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ताजबाग शरीफ में पिछले करीब 7 वर्ष से अटके हुए शेष विकासकार्यों को पूरा केरने की मंजूरी प्रदान की है. इसके साथ ही उन्होंने इन कामों के लिए 8 करोड़ रुपए की निधि भी प्रदान की है. इससे ताजबाग परिसर में सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत बचे हुए विकास कार्य जल्द पूरे किये जाएंगे.
हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है. हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा जताई है कि सरकार जल्द ही ताजबाग सौंदर्यीकरण परियोजना के दूसरे चरण के विकास कार्य को भी अमलीजामा पहनाएगी.
सोमवार को ताजबाग के ट्रस्टियों ने परिसर के अटके हुए विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान हजरत हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, इमरान खान, हाजी फरुखभाई बावला, बुर्जिन रंडेलिया, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, मुस्तफा टोपीवाला, गुलाम मुस्तफा, रिजवान भाई आदि उपस्थित थे.
ताजाबाद के 84 एकड़ परिसर में 132.49 करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण परियोजना के पहले चरण का विकास कार्य किया जा रहा है. ताजबाग ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान व सचिव ताज अहमद राजा ने बताया कि पहले चरण में कुछ विकास कार्य निधि मंजूर नहीं होने की वजह से वर्ष 2015-16 से अटके हुए थे.
शेष विकास कार्यों का टेंडर हो चुका है. इन बचे हुए कामों में दरगाहों, चादर खाना, सन्दलखाना, फूलदानी, शफी बाबा दरगाह, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि के विकास कार्य शामिल हैं।