कोंढाली/बाजारगांव. नागपुर से कोंढाली की ओर आ रही सेंन्ट्रो आई 20 कार चाकडोह (बाजारगांव) के समीपस्थ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वाघे फार्महाउस के सामने खड़ी थी, वहीं विरुद्ध दिशा से अमरावती से नागपुर की ओर तेज गति से आ रहे मिनीट्रक के चालक का वाहन पर से संतुलन बिगड़ जाने के कारण सड़क के किनारे खड़ी कार को उसने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार पांचों यात्री गंभीर रूप घायल हो गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर 12:30 बजे के दरमियान नागपुर से कोंढाली की ओर आ रही एमएच-36-आर-2116 सेंट्रो आई 20 कार बाजारगांव -चाकडोह के बीच राजमार्ग के वाघे फार्महाउस के सामने आकर रुकी हुई थी. कार में तीन महिला तथा दो पुरुष बैठे थे. कार में सवार यात्री कार से उतरते, इससे पहले अमरावती से नागपुर (हिंगणा) की ओर विरुद्ध दिशा से तेज गती से आ रहे मिनीट्रक चालक का वाहन पर से नियंत्रण छूट गया और मिनीट्रक क्र.ए एच 16-एवाय 0423 के चालक ने खड़ी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे खड़ी कार घटनास्थल पर ही गोल-गोल घूमी जिसमें मिनीट्रक ने पहले कार के सामने टक्कर मारी, फिर गोल घुमते समय पीछे से टक्कर मारी तथा पुनः कार के सामने से जोरदार टक्कर मारने से कार सवार- सपना बडोदे (27), महानंदा बडोदे (45), रविंद्र इंदूरकर(55), करूना इंदूरकर(50), मानव इंदूरकर गंभीर रूप से घायल हुए. कार चालक अश्विन गणेर बिनाकी मंगलवारी नागपुर को भी इलाज के लिये रेफर किया गया.
मिनीट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
कोंढाली पुलिस स्टेशन को घटना की जानकारी मिलते ही ऑन डिवटी स्टाफ हवालदार नरेश गीते अपने सहयोगी के साथ घटनास्थल पहूंचे, उन्होंने स्थानीय नागरिकों की मदद से कार सवार पांचों गंभीर घायलों को कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशिष तायवाडे, आरोग्य सेवा स्टाफ द्वारा प्रथमोपचार कर पांचों गंभीर घायलों को नागपुर मेडिकल कालेज, हास्पिटल में रेफर किया. वहीं नागरिकों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. पांचों घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने मिनीट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थानेदार पंकज वाघोडे के मार्गदर्शन में हवालदार नरेश गीते जांच कर रहे हैं.