नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी उन्हें बांग्लादेशी कट्टरपंथियों की तरफ से दी गई है. धमकी मिलने के बाद इस मामले में जांच शुरू हो गई है. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वानखेड़े को सोमवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई.
इसके बाद उन्होंने मुंबई के पुलिस कमिश्नर और गोरेगांव पुलिस थाने को एक ईमेल भेजा और खतरे के बारे में सूचित किया. अधिकारी ने बताया कि गोरेगांव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. बता दें कि समीर वानखेड़े एक आईआरएस ऑफिसर हैं. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर वो सुर्खियों में आए थे. इस समय वो चेन्नई में कार्यरत हैं.
आर्यन खान को गिरफ्तार कर सुर्खियों में आए थे वानखेड़े
दरअसल, जिस समय वो इस पूरे मामले की जांच कर रहे थे, वो एनसीबी में जोनल चीफ थे. वानखेड़े को 2019 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का जोनल डायरेक्टर बनाया गया था. बाद में उन पर इस मामले में घूस लेने का आरोप लगा. कहा गया कि समीर वानखेड़े ने चार आरोपियों के साथ मिलकर आर्यन खान को जेल से बाहर निकालने के लिए 25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी. बता दें कि कार्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया गया था. कहा गया था कि उसके पास से ड्रग्स मिली थी.