पटना. बक्सर के रघुनाथपुर में हुए ट्रेन हादसे के बाद लगातार राहत बचाव का कार्य जारी है. जिला प्रशासन से लेकर रेलवे की टीम मुस्तैदी से जुटी है. घटना के बाद घायलों को छोड़कर स्पेशल ट्रेन से अन्य यात्रियों को भेजा गया. इस बीच रेलवे की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही गई है. घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे.
वहीं बिहार सरकार की ओर से मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी जबकि घायलों को 50-50 दिए जाएंगे. हादसे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी ने कहा कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ घायलों को पटना एम्स और पीएमसीएच रेफर किया गया है. कुछ अभी भी इस अस्पताल में हैं. कई घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया.
चौधरी ने बताया कि इस हादसे में 21 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. दो बोगियां पलटीं हैं. रेल मंत्रालय की ओर से दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच टीम रेल मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी. जांच के बाद पता चलेगा कि घटना कैसे हुई. हादसे के बाद रेलवे ने अपना काम शुरू कर दिया है. जल्द यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी. हालांकि हादसे की वजह साफ नहीं हो सकी है. ट्रेन की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है.
ट्रैक पर डिरेल हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियों को क्रेन के माध्यम से हटाने का काम चल रहा है. इसमें कुछ वक्त लग सकता है. इसके चलते कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं. कुछ को कैंसिल भी किया गया है. बक्सर रेल हादसे के बाद गुरुवार की सुबह पूर्व मध्य रेलवे की ओर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चार लोगों की मौत और 30 घायल की पुष्टि की गई है.
इसी विज्ञप्ति के तहत जानकारी दी गई है कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख दिया जाएगा. वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. रेलवे की ओर से यह भी बताया गया है कि 30 लोगों में 5 गंभीर रूप से जख्मी हैं जबकि 25 साधारण रूप से घायल हैं. बताया गया कि घायलों का इलाज रघुनाथपुर, बक्सर, आरा और पटना में चल रहा है.
इस वजह से बेपटरी हो गई थी एक्सप्रेस
ट्रेन हादसे को लेकर हुई प्रारंभिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। इस शुरुआती जांच रिपोर्ट में दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरने का संभावित कारण पटरियों में खराबी बताया गया है। सूत्रों ने यह बात प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के हवाले से कही है।