सावनेर थाना अंतर्गत आगामी नवरात्र, दुर्गाउत्सव, दशहरा तथा धम्मचक्र प्रवर्तन दिन शांतता पूर्वक संपन्न हो ने के लिए शांतता समिति की बैठक संपन्न हुई.
सावनेर उपविभागीय पुलिस अधिकारी बापु रोहोम की अध्यक्षता तथा सावनेर थाने के थानेदार रवींद्र मानकर की प्रमुख उपस्थिति में सावनेर पुलिस स्टेशन के सभागृह में संपन्न शांतता समीतीकी बैठकमे सावनेर थाना अंतर्गत के सभी पुलिस पाटिल, सार्वजनिक दुर्गाउत्सव मंडलके पदाधिकारी, पत्रकार बंधू आदि की उपस्थित में संपन्न इस सभा को संबोधित करते हुए थानेदार रविंद्र मानकर ने राज्य शासन, जिलाधिकारी कार्यालय तथा नागपुर ग्रामीण पुलिस अधिक्षक कार्यालयों से प्राप्त सूचनाओं की जानकारी को देकर उक्त नियमावली अनुसार ही दुर्गाउत्सव शांतता पुर्वक मनाने की अपील की.
वही अपने अध्यक्षीय संबोधनमे उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहोम ने कहा की हमारा देश सर्वधर्मसमभावका प्रतीक है यहा सभी धर्म तथा जातीके लोग अपने अपने त्योहार सौहार्दपूर्ण रुपसे मनाते है. सार्वजनिक उत्सवोमे कभी कभार अनुचित घटनाये घटीत होती है जिसका खामियाआयोजन मंडलोको उठानी पड़ती है. इसलिए ऐसा कुछ भी न करें जिससे पुलिस के लिए कार्रवाई करना असंभव हो जाए.
वही उपस्थित सार्वजनिक दुर्गा उत्सव मंडल के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आ रही दिक्कतों को जानकारी दी जिससे शीध्रता से दूर करने की मांग की. वही कुछ विसर्जन स्थान पर भी प्रकाश तथा सुरक्षा के इंतजाम आवश्यक होने की बात कही.इस अवसरपर सावनेर पोलीस स्टेशन संभागके सभी पोलीस पाटिल, सार्वजनिक दुर्गाउत्सव मंडलो के पदाधिकारी, पत्रकार तेजसींग सावजी, किशोर ढुंढेले, लक्ष्मीकांत दिवटे, निलेश पटे, दैनिक निर्भीड के संपादक पांडुरंग भोंगाडे प्रमुखतासे उपस्थित थे. सभाका संचालन व आभार गुप्तचर विभागके हवालदार सुनील तलमले ने माना.