तेल अवीव। इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध से यहां के नागरिकों का बुरा हाल है. अब तक दोनों तरफ के 1600 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं अगर बात इजरायल की करें तो हमलों में 900 के करीब आम नागरिक और सैनिक मारे जा चुके हैं.
खौफ का कुछ ऐसा माहौल है कि सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोग अपने घरों में छिपे रहने के लिए मजबूर हैं.
लोग घर के बंकरों में छिपने को मजबूर
एस्केलॉन की सड़कों पर माहौल का जायजा लेते हुए पत्रकारों की टीम ने कार के भीतर ही एक स्थानीय महिला एविशाक एविनोअम के साथ बातचीत की. उन्होंने बताया कि किस तरह से त्योहारी सीजन होते हुए भी सड़कें खाली पड़ी हैं. लोग अपने घरों में सेफ प्लेस में रहने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने बताया कि पुराने घरों में सेफ प्लेस नहीं होता था, लेकिन 1980 के बाद से इजराइल में बनने वाले हर घर में सेफ प्लेस होना अनिवार्य है.
त्योहारी सीजन में सड़कों पर सन्नाटा
जिस सड़क से गुजरो, वही पूरी तरह से सुनसान दिखाई पड़ रही है. सभी वाहन सड़कों पर पार्किंग में हैं. शायद ही कोई वाहन सड़क पर चलता दिखाई दे रहा है, जबकि आम तौर पर यहां का नजारा ऐसा नहीं होता है. एविशाक एविनोअम ने बताया कि त्योहार के समय में सड़कों पर बहुत ट्रैफिक रहता है. लोग बहुत ही मजा करते हैं. वह अपने परिवारों से और दोस्तों से मिलते हैं. लेकिन युद्ध के हालात को देखते हुए सभी लोग अपने घरों में बने बंकरों में छिपे हुए हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. आसमान में हर तरफ रॉकेट की गूंज सुनाई दे रही है. जिस तरह से रॉकेट से बार-बार हमला हो रहा है तो सुरक्षा कारणों से लोग बंकरों में छिपे हुए हैं. इसीलिए शहर में सन्नाटे का हाल है.
इजरायली एक्शन से गाजा में तबाही!
हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद पिछले 72 घंटे से इजरायली सेना की बमबारी ने गाजा पट्टी में भारी तबाही मचाई है। इजरायल की एयर फोर्स ने गाजा पर ऐसा हमला बोला है, जिसके बाद हमास आतंकी थर्रा उठे हैं। इजरायल ने गाजा में हमास के 1700 से अधिक ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है। इनमें हमास के 475 रॉकेट सिस्टम, 73 कमांड सेंटर शामिल हैं। सोमवार को तो तीन घंटे के भीतर 130 टारगेट फिक्स करके इजरायल की एयरफोर्स ने इन्हें तबाह कर दिया। इजरायल ने 23 ऐसी इमारतों पर भी हमला किया, जिनका इस्तेमाल हमास के आतंकी करते हैं। इसके अलावा 22 अंडरग्राउंड ठिकानों को भी तबाह कर दिया गया। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि गाजा में इजरायली बम विस्फोटों में इमारतें मलबों के ढेर में तब्दील हो गई हैं ।
704 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें 143 बच्चे और 105 महिलाएं शामिल हैं जबकि 4,000 लोग घायल हुए हैं। संघर्ष शुरू होने के बाद से तीन दिन में गाजा में कम से कम लाखों लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हो चुके हैं पिछले घंटों के दौरान पूरे गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर विस्थापन बढ़ गया है, और घर छोड़ने वाले लोगों का आंकड़ा 1.87 हजार के पार पहुंच गया है।
भारत के लोग आपके साथ खड़े हैं :
मोदी ने इजराइल को दिलाया भरोसा
नई दिल्ली। इजराइल और हमास युद्ध के चौथे दिन भारत का बड़ा बयान सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल का समर्थन किया. उन्होंने एक्स पर ट्विट कर इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मोबाइल पर बातचीत की जानकारी साझा की।
इस बीच पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मैं प्रधानमंत्री @नेतन्याहू को धन्यवाद देता हूं, उनके फोन कॉल और चल रही स्थिति पर अपडेट प्रदान करने के लिए। भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।
केरल के 7000 लोग इजराइल में फंसे
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से इजराइल में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। इजराइल में भारतीय नागरिकों की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए विजयन ने कहा कि केरल के करीब 7000 लोग वहां फंसे हुए हैं और युद्धस्थिति जारी रहने की वजह से उन्हें बेहद कठिनाई भरे दौर से गुजरना पड़ रहा है।