नागपुर। इतवारी परिसर स्थित पेंट की दूकान में भीषण आग लगने से भगदड़ मच गई. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 5 बजे इतवारी के लोहा लाइन में फखरुद्दीन हसन अली एंड ब्रदर नामक पेंट की दूकान से धुआं निकलता दिखाई दिया. कुछ ही देर में आग की लपटें दिखाई देने लगीं. स्थानीय नागरिकों ने इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की 7 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची.
दूकान तक पहुंचने में अग्निशमन विभाग को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. संकरी गली होने के कारण फायर ब्रिगेड को दूकान के पास ले जाना किसी चुनौती से कम नहीं था. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. सुबह का वक्त होने कारण दूकान बंद थी. इस कारण हादसे में कोई जन-हानि नहीं हुई.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जांच की जा रही है।