गिट्टीखदान पुलिस थाने के काटोल रोड स्थित नर्मदा कॉलोनी परिसर में एक बंद घर में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नगदी सहित करीब 70 हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के समय फरियादी अपने पूरे परिवार सहित घर को ताला लगाकर किसी काम से कर्नाटक गए हुए थे ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी प्लॉट नंबर 92, नर्मदा कॉलोनी, काटोल रोड निवासी रोमन किशन नंदनवार (53) बताए गए हैं। 15 अगस्त 2023 को दोपहर करीब 3:30 बजे के दौरान फरियादी घर को ताला लगाकर परिवार सहित किसी काम से कर्नाटक गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लकड़ी की अलमारी में रखे सोने- चांदी के आभूषण एवं नगदी 25,000 सहित करीब 70,000 रुपयों के माल को चुरा लिया।
फरियादी जब 9 अक्तूबर को अपने घर वापस पहुंचे तब उन्हें इस चोरी की बात का पता चला और इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।