नागपुर के लकड़गंज पुलिस थाना अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला सामने आया, जहां एक यूट्यूब ब्लॉगर और व्यापारी युवक को प्रमोशन करने पर मुनाफे का झांसा देकर 2.43 लाख की ठगी की गई.
छापरूनगर निवासी अंकित सारडा कपड़े के व्यापारी हैं. उन्हें 23 मार्च को पार्ट टाईम जॉब का मैसेज आया. इसके बाद अज्ञात आरोपी ने संपर्क करके खुद को ग्लोबल एफीलेट ग्रुप का एचआर मैनेजर बताया. उसने यूट्यूब ब्लागर को प्रमोशन करने पर मुनाफा देने का झांसा दिया. उसके बताए अनुसार अंकित ने टास्क पूरा किया.
इसके बाद उसे अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर बड़ी राशि का निवेश करने को कहा गया. उसे लिंक भेजकर अकाउंट खोलने लगाया. अकाउंट खोलने के बाद अंकित के खाते से 2.43 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए गए.
धोखाधड़ी होने की बात का पता चलते ही अंकित ने इसकी शिकायत लकड़गंज पुलिस से कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।