नागपुर। डायरेक्टोरेट आॅफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर बोरखेड़ी टोल नाके के पास एक ट्रक से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस ट्रक से करीब 520 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान दो आरोपी भी टीम के हाथ लगे हैं।
आए दिन देश के दक्षिणी राज्यों से अवैध रूप से गांजा की तस्करी देश के अन्य राज्यों के लिए होती है। हालांकि, तेज गति और कम खर्च के लिए गांजा तस्कर ट्रेनों को अपनी पहली पसंद मानते हैं, बावजूद इसके एक जगह से दूसरी जगह पर माल ढोने के लिए इस्तेमाल होने वाले ट्रकों को भी गांजा तस्करी के लिए अक्सर इस्तेमाल किया जाता है।
डीआरआई को ऐसी ही एक गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके अनुसार एक ट्रक में बनी गुप्त जगह में छिपा कर बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी किए जाने का पता चला था। इसी सूचना पर नागपुर ग्रामीण के बोरखेड़ी टोल प्लाजा के पास सोमवार सुबह ट्रैप लगाया गया था।
इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोक कर जब बारीकी से जांच की गई तो ड्राइवर और केबिन के बीच में एक गुप्त रूप से बनाई गई जगह में छुपा कर ले जाए जा रहे करीब 520 किलोग्राम गांजे को पकड़ा गया। यह गांजा 242 पैकेट में टेप से रैप किया गया था।
पकड़े गए इस गांजे की कीमत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। अब इन दोनों आरोपियों से इस मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है।