एमआईडीसी पुलिस थाना अंतर्गत भीम नगर परिसर में एक व्यक्ति ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक विनोद संपत बोरकर (47) एमआईडीसी, भीमनगर, वार्ड क्रमांक 3 निवासी बताया गया है। यह घटना रविवार रात करीब 10:45 बजे के दरमियान हुई।
विनोद ने अपने घर के ही उपरी मंजिल स्थित टीन की लोहे के एंगल से साड़ी की सहायता से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। आत्महत्या के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।