अमृतसर। भारत-पाक सरहद पर पहरा दे रही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पाकिस्तान तस्करों की ड्रग पहुंचाने की एक और कोशिश को नाकामयाब कर दिया है। बीएसएफ ने सरहद पार से आए एक ड्रोन को जब्त किया है। ड्रोन पर बंधी 42 करोड़ रुपए की हेरोइन व अफीम भी कब्जे में ली गई है। फिलहाल ड्रोन को फोरेंसिक जांच में भेज दिया गया है।
बीएसएफ अधिकारियों की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार यह ड्रोन अमृतसर के सरहदी गांव हरदो रत्न से जब्त किया गया है। बीएसएफ की तरफ से सरहद पर नशे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में यह सफलता मिली। बीएसएफ को ड्रोन के भारतीय सरहद में आने की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके में सर्च आॅपरेशन चलाया गया था। यह एक बड़ा ड्रोन है, जो भारी खेप को भी उड़ा कर सरहद पार करवाने में सक्षम है।