पारडी पुलिस थाने के शिवनगर परिसर में मायके गई पत्नी के साथ चलने से इनकार करने पर एक युवक ने पत्नी और सास पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. यह घटना गुरुवार दोपहर को हुई.
आरोपी डिप्टी सिग्नल निवासी 28 वर्षीय राजेंद्र बिहारीलाल साहू टाइल्स फिटिंग का काम करता है. उसकी अप्रैल माह में दुलेश्वरी साहू से शादी हुई है. यह दुलेश्वरी की दूसरी शादी है. उसे पहले पति से चार साल का बेटा है. राजेंद्र को शराब की लत है. उसकी आदत से त्रस्त होकर कुछ दिन पहले दुलेश्वरी मायके आ गई थी.
गुरुवार की दोपहर राजेंद्र ससुराल पहुंचा. वह दुलेश्वरी को साथ चलने के लिए कहने लगा. दुलेश्वरी ने इनकार कर दिया. राजेंद्र तब उसे जबरदस्ती ले जाने लगा. यह देखकर दुलेश्वरी की मां जानकी ने राजेंद्र को जबरन दुलेश्वरी को ले जाने से रोका. उसकी बात से आगबबूला होकर राजेंद्र ने चाकू निकाल लिया. उसने पत्नी और सास के सीने और हाथ पर वार कर दिया. दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पीएसआई इंगले ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.