जोधपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 5 अक्तूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर सियासी हमले किए। प्रदेश की कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, साम्प्रदायिक दंगों, बेरोजगारी और लाल डायरी सहित कई मुद्दों पर गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने मारवाड़ की धरती से आह्वान किया कि भाजपा आएगी तभी राजस्थान में खुशहाली आएगी। उन्होंने प्रदेश के हर बूथ पर कमल खिलाने का आह्वान किया।
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान एक बार फिर मोदी की गारंटी वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है काम पूरा होने की गारंटी। उन्होंने वन रैंक वन पेंशन की बात करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले यूपीए सरकार ने वन रैंक वन पेंशन की खूब बातें की थी लेकिन सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन नहीं दी। यूपीए सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के लिए सिर्फ 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया।
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान को शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ टूरिज्म में भी नंबर वन बनाना है। इसके लिए यहां भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है। राजस्थान में सड़कों और रेल लाइनों का लगातार विस्तार किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपनी तरफ से राजस्थान के विकास के लिए हर कोशिश कर रही है लेकिन यहां की स्थिति देखकर बहुत दुख होता है। यहां पिछले 5 साल में कांग्रेस के कुशासन ने क्या हाल कर दिया है। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और दंगों के मामले में राजस्थान को देश में टॉप पर पहुंचा दिया है।
जोधपुर और उदयपुर में एयरपोर्ट टर्मिनल की नई बिल्डिंगों का शिलान्यास किया गया है। इससे ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। जब जाम से मुक्ति मिलेगी तो देशी विदेशी पर्यटक यहां आएंगे। राजस्थान को टूरिज्म में नंबर वन बनाने के लिए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है।
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर दिया। राजस्थान का युवा इंसाफ मांग रहा है। चुनाव से पहले बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली सरकार ने यहां के युवाओं का भविष्य पेपर लीक माफियाओं के हवाले कर दिया। प्रदेश में भाजपा की सरकार आएगी। तभी पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
कानून व्यवस्था पर भी उठाए सवाल
पीएम मोदी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर जमकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जोधपुर में जब दंगे हो रहे थे। निर्दोष लोग मारे जा रहे थे। तब यहां के मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की पहली और आखिरी नीति सिर्फ और सिर्फ तुष्टिकरण ही है।