चीन की एक परमाणु पनडुब्बी में हुए हादसे में उसके 55 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। चीनी पनडुब्बी पीले सागर में एक बैरियर से टकरा गई, जिसकी वजह से उसका ऑक्सीजन सिस्टम फेल हो गया। इसके बाद दम घुटने से सैनिकों के मारे जाने की खबर आई।
ऑक्सीजन सिस्टम फेल होने के बाद इसे ठीक करने में 6 घंटे लग गए। इस दौरान पनडुब्बी में ऑक्सीजन कम हो गई और दम घुटने से सभी लोगों की मौत हो गई। हालांकि अब तक पनडुब्बी से रेडियोएक्टिव रिसाव की खबर नहीं है।
खबर यह भी है कि चीन ने चेन और एंकर से बना यह बैरियर ब्रिटिश और अमेरिकी पनडुब्बियों को फंसाने के लिए लगाया था, लेकिन उसकी ही सबमरीन इसमें फंस गई। हादसे में चीनी नेवी के कैप्टन कर्नल जू योंग-पेंग और 21 अधिकारियों की मौत होने की खबर है। हालांकि चीनी अधिकारियों ने किसी भी हादसे से इनकार किया है।