गिट्टीखदान पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी करने वाले एक आरोपी को लोगों की मदद से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी 22 वर्षीय कडमपारा, चकूबुदा, जिला कोरबा छत्तीसगढ़ निवासी लक्ष्मी प्रसाद अमृतसिंह उइके बताया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिट्टीखदान परिसर स्थित एक निर्माणाधीन इमारत में पीड़ित 14 वर्षीय किशोरी अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। उसके माता-पिता इस इमारत में मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। आरोपी लक्ष्मी प्रसाद उइके 2 दिन पहले ही काम की तलाश में नागपुर आया था। बच्ची को अकेले सोए हुए देखते ही आरोपी ने उसके पास जाकर जान से मारने की धमकी देकर अश्लील हरकत कर छेड़खानी की थी।
तब बच्ची द्वारा शोर मचाने के चलते आरोपी वहां से भाग गया था। इसके बाद वह रात करीब 7:00 बजे वहां दोबारा पहुंचा और गुस्से से पीड़ित किशोरी की तरफ देखने लगा। आरोपी को देखते ही बच्ची ने माता-पिता को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से परिजनों ने आरोपी को पड़कर उसकी धुनाई कर दी और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छेड़खानी और पोस्को की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।