नागपुर। गोपनीय सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल नागपुर की टीम ने ट्रेन 16318 हिमसागर एक्सप्रेस की वातानुकूलित कोच बी-4 में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. इसकी कुल कीमत 54,654 रुपये बताई जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन सुबह 10 बजे प्लेटफार्म 2 पर पहुंची थी. ट्रेन रुकते ही एसआई प्रियंका सिंह, एएसआई आरडी खाड़े, नीरज कुमार, देवेन्द्र पाटिल, नितिन देवरे, अमोल चार्जगुने, रविन्द्र जोशी, आशीष कुमार, अवधेश कुमार की टीम ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान बी-4 कोच में एक लावारिस बैग मिला. आसपास के यात्रियों ने अपना बताने से इंकार करने पर इसे ट्रेन से उतार लिया गया. तलाशी लेने पर बैग में विदेशी शराब की बोतलें मिली. तुरंत सारा माल जब्त कर लिया गया.
यह कार्रवाई सीनियर डीएससी आशुतोष पांडेय और आईपीएफ मीना के मार्गदर्शन में पूरी की गई. मामला आगे की कार्यवाही के लिए एक्साइज विभाग को सौंप दिया गया है