हर कोई चाहता है कि उसका बुढ़ापा बिना किसी वित्तीय परेशानी के आराम से कटे और इसके लिए वो अपनी कमाई से बचत भी करते हैं. बुढ़ापे में नियमित का सबसे बड़ा सहारा पेंशन को माना जाता है, लेकिन ये तब मिलेगा, जब व्यक्ति द्वारा की गई बचत को सही जगह पर निवेश किया जाए. जब शरीर साथ नहीं देता है और जरूरत की चीजों के लिए दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता है, तो ऐसे समय में यही पेंशन आपकी सभी परेशानियों को दूर करने वाली साबित होती है. अगर आप युवा हैं, तो हर महीने छोटी सी रकम जमाकर आप अपने बुढ़ापे को आर्थिक खुशहाल बना सकते हैं और किसी पर निर्भर भी नहीं रहना होगा.
एपिवाय स्कीम में निवेश पर गारंटेड पेंशन
बुढ़ापे को मौज में काटने के सपने को सरकार की ओर से संचालित अटल पेंशन योजना पूरा कर सकती है. यह एक पेंशन स्कीम है और इसमें पेंशन की गारंटी खुद सरकार देती है. हर रोज आप छोटी सी बचत करके इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं और अपने निवेश के हिसाब से 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक पेंशन पा सकते हैं. इस योजना में निवेश के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल निर्धारित की गई है.
इस योजना के तहत पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना जरूरी होता है. मतलब अगर आप 40 साल के हैं और अभी भी इसमें निवेश करना शुरू कर देते हैं, तो फिर 60 साल की उम्र होते ही आपको पेंशन मिलने लगेगी. पेंशन का कैलकुलेशन समझने के लिए मान लीजिए आपकी उम्र 18 साल है, तो फिर इस योजना में हर महीने 210 रुपये यानी रोजाना सिर्फ 7 रुपये जमाकर आप 60 के बाद 5000 रुपये महीने पेंशन उठा सकते हैं. वहीं अगर आपको 1,000 रुपये की पेंशन चाहिए, तो फिर आपको इस उम्र में हर महीने महज 42 रुपये जमा कराने होंगे.