केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर परिषद् उमरेड द्वारा विविध संगठनो के साथ मिलकर स्थानिय सब्जी मार्केट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. वैसेही खाऊ गल्ली गांधी सागर तलाव परिसर में पौधरोपण हुआ. उसमे जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर विधायक राजुभाऊ पारवे, एसडीओ विद्यासागर चव्हाण, तहसीलदार संदीप पुंडेकर, नप.मुख्य अधिकारी अर्चना मेंढे, पूर्व नगरध्यक्षा विजयलक्ष्मी भदोरिया, डॉ. शिरीष मेश्राम, रोहीत पारखे, रोहीत कारू, सुभाष कावटे, सतीश चौधरी समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. अतिथियोंका स्वागत मुख्याधिकारी अर्चना मेंढे, उपमुख्याधिकारी आकाश सहारे, वैभव भिसे, अनिल येवले आदि ने परंपरागत तरीके से किया. कार्यक्रम का संचालन आकाश सहारे ने किया. रविवार को जिलाधिकारी इटनकार के जनमदिन के उपलक्ष में नगर परिषद के कर्मियोंने हर्षोल्लास से इसी अभियान में केक काटकर मनाया. अतिथियों के हाथों स्वच्छता कर्मियों को प्रथमोपचार किट वितरीत की गई. कार्यक्रम सफल बनाने के लिए वैभव भिसे, अनिल येवले, दिलीप चव्हाण, यशवंत मेश्राम, मायाताई वरंभे आदि ने प्रयास किया.