कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अपने निजी दौरे पर अमृतसर पहुंचें। इस दौरान वह स्वर्ण मंदिर मत्था टेकने पहुंचे। इसके बाद राहुल गांधी ने लंगर पाया और फिर जूठे बर्तन धोकर सेवा भी की। राहुल गांधी ने इस बार सिर पर पगड़ी की जगह नीले रंग का पटका बांधा हुआ था।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार श्री गांधी का अमृतसर का यह निजी दौरा था। उनका पंजाब में पार्टी नेताओं से मिलने या कोई जनसभा करने का कार्यक्रम नहीं है।इससे पहले राहुल गांधी का यहां अमृतसर हवाईअड्डे पर पहुंचने पर राणा के. पी. सिंह, सांसद गुरजीत सिंह औजला, इंटक नेता सुरिंदर शर्मा तथा अन्य नेताओं स्वागत किया। स्वर्ण मंदिर पहुंचने पर पार्टी ने अनेक वरष्ठि नेता वहां मौजूद थे। राहुल गांधी का अन्य धार्मिक स्थलों पर भी मत्था टेकने का कार्यक्रम है। उनके इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं।
बता दें कि इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी राहुल गांधी स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे थे।