नागपुर। कुही थाना अंतर्गत सिल्वर लेक रिजॉर्ट पर नागपुर ग्रामीण पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने फिल्मी गानों पर अश्लील डांस करती 13 युवतियों सहित 37 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एलसीबी की टीम ने विदेशी महंगी शराब सहित 48 लाख से ज्यादा का माल भी जब्त किया है।
ग्रामीण पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि, कुही के सिल्वर लेक रिजॉर्ट पर अश्लील डांस और शराब परोसी जा रही है। जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने रिजॉर्ट पर छापा मारा, जहां युवतियां गानों पर अश्लील डांस और पैसे उड़ा रहीं थी। एलसीबी को देखते ही वहां हड़कंप मच गया। लोग बचने के लिए यहां-वहां भागने लगे, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके।
पुलिस ने रिजॉर्ट संचालक नागपुर निवासी राजबापू मुथैया दुर्गे, मैनेजर विपिन यशवंत आलेने और लड़कियां मुहैया कराने वाले भूपेंद्र उर्फ बंटी सुरेश अणे रामटेक निवासी सहित अभय वेंकटेश सकांडे (वर्धा), अतुल ज्ञानेश्वर चापले (निवासी मोठी आंजी, वर्धा) शुभम ओमप्रकाश पवणीकर (जूनी मंगलवारी, नागपुर) विशाल माणिकराव वाणी (जुनोना, वर्धा), आशीष नत्थूजी सकांडे (गांधीनगर, वर्धा), हर्षल भाऊराव मालवे (निवासी मानस मंदिर, वर्धा), विजय सदाशिव मेश्राम (वर्धा), प्रवीण महादेवराव पाटिल (मसाला, वर्धा), अशोक तुकाराम चापड़े (गजानन नगरी सेलू, वर्धा), कौसर अली लियाकत अली सईद (निवासी केलझर, वर्धा), प्रशांत ज्ञानेश्वर घोगडे (जूनापानी, वर्धा), प्रवीण रामभाऊ बिडकर ( रोठा, वर्धा), सतीश उद्धवराव वाटकर (हिंगणी, वर्धा), गजानन रामदास घोरे (पिंपलगांव ता. बालापुर जि. अकोला), महेश महादेव मेश्राम (झडशी, वर्धा), गोविंद जेठालाल जोतवांनी (साई मंदिर, वर्धा), राकेश विठ्ठलराव भांढेकर (खापरी वॉर्ड 2, वर्धा), अविनाश शंकरराव पंधरा ( बोरखेड़ी कला, वर्धा), आकाश किसनाजी पिंपले (झडशी, वर्धा), राजेश रमेश शर्मा ( दयाल नगर अमरावती) और संजय सत्तणारायन राठी (प्रताप नगर वर्धा) को गिरफ्तार किया गया है।
इसमें 13 युवतियां भी शामिल हैं। इस दौरान एलसीबी ने महंगी विदेशी शराब, चार कार, नगदी सहित 48 लाख 48,800 का सामान भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू का दी है।