बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज के बाद से ऐसी कमाई की है कि उनके सामने फिलहाल कोई भी टीम टिकती नजर नहीं आ रही है. शाहरुख ने अपनी ही फिल्म पठान का रिकॉर्ड 23 दिनों में तोड़ दिया है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पठान से आगे निकल गई है. लेकिन अभी भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से शाहरुख की जवान से आगे ये भारतीय फिल्में हैं. और जिस हिसाब से ड्रीम गर्ल और फुकरे कमाई कर रही हैं उस हिसाब से जवान की कमाई पर ब्रेक लगना लगभग तय है.
शाहरुख खान की फिल्म जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर जो आंकड़े आगे आए हैं वो फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. जवान ने जनवरी 2023 में रिलीज हुई फिल्म पठान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इसके लिए जवान को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा. पठान ने रिलीज के बाद से अंत तक 1055 करोड़ की कमाई की थी. इसे अब शाहरुख खान की ही जवान ने 23 दिनों में तोड़ दिया है और फिल्म का कलेक्शन अभी भी जारी है.
अब कौन-कौन सी फिल्में आगे?
लेकिन अभी भी शाहरुख खान के लिए राह आसान नहीं हुई है. भले ही उनकी फिल्म ने कलेक्शन के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है लेकिन उससे पहले 4 फिल्में ऐसी रही हैं जिनकी कमाई को छू पाना शाहरुख खान की जवान के बस की बात नहीं होगी. ये सभी भारतीय फिल्में हैं जिसमें साउथ की फिल्में भी शामिल हैं. आंकड़ों की बात करें तो वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में आमिर खान की दंगल ने 2070 करोड़ की कमाई की थी. अभी तो शाहरुख ने इसके कलेक्शन के हिसाब से आधी कमाई ही की है. फिल्म के लिए इस रिकॉर्ड को भी तोड़ पाना नामुमकिन है. इसके अलावा बाहुबली 2 की भी दुनियाभर की कमाई 1788 करोड़ थी. इस कमाई को भी तोड़ पाना जवान के बस की बात नहीं.