महात्मा गांधी को एक अक्टूबर को ‘स्वच्छांजलि’ देने के लिए ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे श्रमदान’ करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर नागरिकों के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी गिरगांव चौपाटी पर इस अभियान में हिस्सा लिया।
पमुख्यमंत्री ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में सरकार के साथ-साथ आम लोग भी बड़े पैमाने पर शामिल हुए। साथ ही उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र सरकार के कौशल विकास विभाग ने ‘गड किले स्वच्छता अभियान’ की शुरुआत की है। जिसके तहत छत्रपति शिवाजी महाराज जी से जुड़े 350 किलों की सफाई आयटीआय के 1,50,000 विद्यार्थी और स्वयंसेवी संस्थाएं करेंगी। यह कार्य केवल आज नहीं, आगे भी चलते रहता। यह सारे किले महाराष्ट्र के वैभव हैं।
फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा किलों के जतन एवं संवर्धन के लिए डीपीडीसी में 3 फीसदी फंड आरक्षित किया गया है। इससे पहले किसी भी सरकार ने किलों के जतन एवं संवर्धन के लिए फंड उपलब्ध नहीं कराया था।
फडणवीस ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जिला योजना विकास समिति के धन का तीन फीसदी पहले ही पूरे साल के लिए किले के जीर्णोद्धार, मरम्मत, रखरखाव और सफाई के लिए आरक्षित करने का आदेश जारी कर दिया है।