मुंबई. राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पंजे के आकार के हथियार ‘वाघ नख’ की प्रामाणिकता पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के सवालों को रविवार को ‘बचकाना’ और ‘जवाब नहीं देने लायक’ बताया।
फडणवीस ने यह भी कहा कि (अविभाजित) शिवसेना का इस तरह के ‘अपमानजनक’ सवाल पूछने का इतिहास रहा है और आरोप लगाया कि उसके नेता संजय राउत ने एक बार महान योद्धा राजा की वंशावली पर सवाल उठाया था।
ठाकरे ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूछा था कि ब्रिटेन के संग्रहालय से महाराष्ट्र लाया जा रहा वाघ नख क्या स्थायी रूप से यहां रहेगा या यह कर्ज पर है और क्या यह छत्रपति शिवाजी महाराज का है या उस युग का है।
फडणवीस ने रविवार को यहां एक स्वच्छता कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना (अविभाजित) का इस तरह के अपमानजनक सवाल उठाने का इतिहास रहा है। (राज्यसभा सांसद) संजय राउत ने भी एक बार छत्रपति शिवाजी महाराज के वंश पर सवाल उठाया था। (आदित्य) ठाकरे का सवाल बचकाना है। मैं इसका जवाब नहीं देना चाहता।
राज्य के संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और उनके विभाग के अधिकारी इस प्रतिष्ठित हथियार को वापस पाने के लिए तीन अक्तूबर को ब्रिटेन जाने वाले हैं। वहीं, मुनगंटीवार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के वाघ नख को तीन साल के लिए ब्रिटेन से महाराष्ट्र वापस लाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और लंदन में विक्टोरिया एवं अल्बर्ट संग्रहालय छत्रपति शिवाजी महाराज के हथियार को तीन साल की अवधि के लिए भारत को लौटाने के लिए मंगलवार को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे।