एशियन गेम्स 2023 के 8वें दिन तेजिंदरपाल सिंह तूर ने शॉटपुट में भारत को गोल्ड दिलाया। अविनाश साबले ने तीन हजार मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड हासिल किया। भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक ने सिल्वर मेडल जीत इतिहास रचा। वह एशियाई खेलों में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर बनी है।इस मेडल के साथ भारत का दिन का खाता खुला था। इसके तुरंत बाद महिला टीम ने ट्रैप शूटिंग में सिल्वर तो पुरुषों ने गोल्ड पर कब्जा जमाया।महिला वॉलीबॉल टीम खिताब की दौड़ से बाहरभारतीय महिला वॉलीबॉल टीम रविवार को यहां एशियाई खेलों में मौजूदा चैंपियन चीन के हाथों हार के साथ खिताब की दौड़ से बाहर हो गई। चीन की टीम ने इस एकतरफा मुकाबले को 25-9, 25-9, 25-9 से अपने नाम किया। भारतीय टीम की यह ग्रुप चरण में दूसरी हार थी। टीम को पहले मैच में उत्तर कोरिया ने हराया था।