एशियन गेम्स 2023 का आज छठा दिन है और भारत ने 2 गोल्ड समेत 5 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। यह मेडल शूटिंग और टेनिस में आए हैं।
शूटिंग में ईशा सिंह, दिव्या टीएस और पलक ने वीमेंस की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता तो वहीं इस जोड़ी में से पलक ने व्यक्तिगत रूप से 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। व्यक्तिगत रूप से ईशा सिंह ने भी महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता। शूटिंग में भारत ने अभी तक कुल 15 मेडल जीत लिए हैं।
मेन्स टीम ने शूटिंग में जीता गोल्ड
महिला के अलावा शूटिंग में मेन्स टीम ने भी सिल्वर मेडल जीता है। पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (591), स्वप्निल कुसाले (591) और अखिल श्योराण (587) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1769 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल नाम किया। वहीं इस स्पर्धा में चीन 1763 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस इवेंट में दक्षिण कोरिया को ब्रॉन्ज मेडल मिला। शूटिंग में ईशा सिंह 4 मेडल के साथ इन एशियन गेम्स की सबसे सफल एथलीट हैं।
एशियन गेम्स में एक सिल्वर मेडल टेनिस मेन्स डबल्स में भी आया।