शहर में हुए धुआंधार बारिश की वजह से सावंगी मेघे के श्रीगणेश मुर्ती की विसर्जन यात्रा शुक्रवार काे तब्बल तीन घंटा लेट निकाली गयी है. शहर में हुए धुवाधार बारिश में भी ढोलताशा के ताल में विद्यार्थियों का उत्साह मात्र कायम था. बारिश की वजह से इस अवसर पर शहर से शोभायात्रा न निकालने का निर्णय संस्था के व्यवस्थापन ने लिया. इस वजह से सावंगी से यह विसर्जन यात्रा शहर के बाहरी मार्ग सेे पवनार की ओर निकाली गई और पवनार के धाम नदी पात्र के विसर्जन कुंड में गणेश मूर्ति का विसर्जन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थी, कर्मचारी और सावंगी मेघे प्रशासन के अधिकारी की उपस्थिति थी.