आलिया भट्ट हाल ही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं, और अब उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। आलिया की इस फिल्म का नाम ‘जिगरा’ है। मेकर्स ने साथ में एक अनाउंसमेंट वीडियो भी शेयर किया है, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। आलिया ‘जिगरा’ में एक्टिंग करने के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं। इसे वासन बाला डायरेक्ट करेंगे।
‘जिगरा’ का मोशन पोस्टर, वीडियो में क्या?
मेकर्स ने जो अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है, उसमें आलिया भट्ट एक बैगपैक लटकाए, जमीन की ओर देखती नजर आ रही हैं। वह किसी गहरी सोच में हैं। बैकग्राउंड में आलिया की ही आवाज है। वह कह रही हैं, ‘देख मुझे, मेरी राखी पहनता है ना तू? मेरे प्रोटेक्शन में है तू। तुझे मैं कुछ भी नहीं होने दूंगी। कभी भी।’
क्या होगी ‘जिगरा’ की कहानी? वीडियो से मिला हिंट
वीडियो देखकर लग रहा है कि जिगरा की कहानी भाई-बहन के ऊपर आधारित होगी। इसमें दिखाया जाएगा कि एक बहन भाई को सुरक्षित रखने, उसे बचाने के लिए किस हद तक जा सकती है। आलिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स से की थी, और अब वह उसी के साथ मिलकर अपनी फिल्म प्रोड्यूस करने जा रही हैं। आलिया की खुशी का ठिकाना नहीं है।
आलिया भट्ट के लिए भावुक पल, लिखी यह बात
उन्होंने ‘जिगरा’ का अनाउंसमेंट वीडियो X पर शेयर कर लिखा है, ”जिगरा’ फिल्म प्रेजेंट कर रही हूं। इसे टैलेंटेड वासन बाला डायरेक्ट करेंगे। जबकि धर्मा प्रोडक्शन्स और एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस इसे प्रोड्यूस करेंगे। धर्मा प्रोडक्शंस से डेब्यू करने के बाद अब उन्हीं के साथ फिल्म प्रोड्यूस करने तक, कई मायनों में मेरी जिंदगी एकदम फुल सर्कल हो गई है।’