जिले में बढ़ते कोरोंना संक्रमण के चलते प्रशासन ने भी अपना शिंकजा कसना शुरू किया। और दंड स्वरूप ६८ हजार की वसूली कर। कोरोना संक्रमण के चलते नियमो को सख्ती से लागू किया जा रहा है। इस तहत हिंगणघाट नगर परिषद ने बिना मास्क के घूम रहे करीब ३७० लोगो पर दंडात्मक कार्रवाई की है। लगातार की गई कार्रवाई में पालिका ने ६८ हजार की वसूली की है।
इस पथक में प्रमुख अधिकारी प्रवीण काले, महेंद्र नक्के, रफ खान, रामदास तलवेकर, दीपक ठाकरे इत्यादि ने प्रमुख भूमिका निभाई।