मीटर रीडिंग में छेड़छाड़ कर 3 करोड़ रुपए की बिजली चोरी करने वाले उच्चदाब बिजली उपभोक्ता के खिलाफ महावितरण की भरारी टीम ने कार्रवाई की है.पनवेल शहर में भरारी टीम की ओर से बिजली उपभोक्ताओं के निरीक्षण अभियान के दौरान बीएच रोड पर उच्चदाब उपभोक्ता दत्ता भोईर के चिली होटल का निरीक्षण करते समय भरारी टीम को अनियमितताएं मिली. इस ग्राहक को बिजली मीटर के साथ छेड़छाड़ करके और मीटर रीडिंग को उलट कर बिजली चोरी करते हुए पाया गया. अतः यह स्पष्ट है कि उपभोक्ता ने विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के प्रावधानों के अनुसार बिजली की चोरी की है. जांच में पता चला कि यह बिजली चोरी करीब तीन करोड़ रुपये की थी. ग्राहक को बिजली चोरी का जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है और यदि यह राशि नहीं चुकाई गई तो बिजली अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार मामला दर्ज किया जाएगा. महावितरण के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्र ने बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पता लगाने का अभियान चलाने का आदेश दिया है. सुरक्षा एवं प्रवर्तन विभाग के कार्यकारी निदेशक सुमित कुमार और कोंकण क्षेत्र के उपनिदेशक सुमित कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता बाकू रामदास मनावतकर, सहायक अभियंता कुणाल पिंगले, सहायक सुरक्षा और प्रवर्तन अधिकारी आकाश गौरकर और सुरक्षा और प्रवर्तन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कुमार ने बिजली चोरी के खिलाफ इस अभियान को सफल बनाया.