बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख और अभिनेता रितेश देशमुख की जोड़ी फैन्स को ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन भी पसंद है। ये क्यूट कपल हमेशा ही फैन्स का दिल जीत लेता है और अक्सर फैन्स भी उन पर प्यार लुटाते हैं। हाल ही में रितेश-जेनेलिया एक इवेंट में साथ आए तो एक्ट्रेस की तीसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करने लगे।इवेंट में पहुंचे रितेश-जेनेलिया दरअसल हाल ही में जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख एक इवेंट में पहुंचे। हमेशा की तरह ही दोनों साथ में बेहद क्यूट दिख रहे थे और पैपराजी के लिए रुक कर उन्होंने पोज दिया। हालांकि इस बार जिस बात पर नेटिजन्स की नजर रुक गई वो जेनेलिया की ड्रेस और अपना पेट था। दरअसल वीडियो में जेनेलिया को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया है कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं। वीडियो में जिस तरह से जेनेलिया अपने पेट पर हाथ रख रही हैं, उससे लोगों की उत्सुकता और भी जग गई है। सोशल मीडिया पर जेनेलिया की प्रेग्नेंसी को लेकर कई कमेंट्स हैं। जेनेलिया-रितेश के हैं दो बच्चे बता दें कि जेनेलिया और रितेश की गिनती सिनेमा के क्यूटेस्ट कपल में होती है। दोनों सोशल मीडिया पर भी अक्सर मस्ती-मजाक वाले वीडियोज शेयर करते हैं, जिन्हें फैंस पसंद करते हैं। याद दिला दें कि रितेश और जेनेलिया ने 2 फरवरी 2012 को शादी की थी। रितेश-जेनेलिया के दो बच्चे हैं। पहले बेटे रियान का जन्म 25 नवंबर 2014 को हुआ था, तो वहीं दूसरे बेटे राहिल का जन्म एक जून 2016 को हुआ था।