कुछ दिन पूर्व भद्रावती तहसील के आष्टी काकडे के खेत में एक बाघ मृत अवस्था में मिला था. इस बाघ की मौत का कारण सामने आया है. बाघ की करंट लगने से मौत हुई थी. करंट का जाल बिछानेवाले इसी गांव के निवासी मनोहर डोमा कुलमेथे 63 को वनविभाग ने गिरफ्तार किया है. बाघ की लाश मिलने से वनविभाग में खलबली मच गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि बाघ की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है. इसके बाद वनविभाग ने इस पूरी घटना की गहन जांच की तो शेत में किसान ने जानवरों से फसल को बचाने के लिए करंटयुक्त बाड लगा रखी थी.
जिसके कारण बाघ को करंट लगा और उसकी मौत हो गई. सुबह जब किसान ने बाघ को करंट से मृत पाया तो उसने बाघ की लाश को उठाकर खेत से दूर ले जाकर डाल दिया था. इस घटना के जिम्मेदार किसान को वनविभाग ने गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.