रिजर्व बैंक चौक स्थित पेट्रोल पम्प में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई. हालांकि कर्मचारियों द्वारा तुरंत ही फायर इंस्टिग्यूशर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई.
जानकारी के अनुसार, पम्प की एक मशीन से हल्की चिंगारी के साथ धुआं निकलता दिखाई दिया. इस दौरान बारिश भी आ रही थी, जिससे पम्प पर कम लोग मौजूद थे. इससे पहले कि आग ज्यादा भड़कती, पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने तुरंत अग्निशामक यंत्रों से स्प्रे शुरू कर दिया.
उधर, डर के मारे मौजूद वाहन चालक वहां से दूर भाग गए. फायर बिग्रेड को भी सूचित कर दिया गया. हालांकि जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया, जिससे आग फैल नहीं सकी। पेट्रोल पंप कर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।