पांचपवाली पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर मटके के अड्डे पर छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे नकदी सहित 1.65 लाख का माल बरामद किया गया है.
पुलिस को बुधवार की रात अशोक नगर के गोंड मोहल्ले में रहने वाले सत्यजीत उर्फ बबलू सतन रॉय द्वारा घर में मटके का अड्डा चलाए जाने की जानकारी मिली. इसके आधार पर पुलिस ने बबलू के घर दबिश दी. वह अपने साथी कुणाल प्रफुल डोंगरे (28) लष्करीबाग, सूरज बलदेव गेडाम (20), गुलशन लक्ष्मीनारायण कैथवास (36) अशोक नगर, इजराइल मुनीर अहमद (65) आसी नगर, उमेश दिगांबर डोंगरे (40) पंचशील नगर, हुमायू अख्तर सुभरानी अंसारी (28) आजाद बुनकर कॉलोनी के साथ जुआ खेलते हुए मिल गया.
पुलिस ने आरोपियों से खायवाली की पर्ची, मोबाइल तथा बाईक सहित 1.65 लाख का माल बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ जुआ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.