शहर सहित पूर्व विदर्भ के 6 जिलों में डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू भी बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बाद पहली दफा पूर्व विदर्भ में मरीजों की संख्या 41 दर्ज की गई. इनमें से 5 मरीजों की मौत भी हुई. उक्त सभी मरीज शहर के ही रहने वाले थे. सभी की उम्र 68 से अधिक है.स्वास्थ्य विभाग के अनुसार म्हालगीनगर में रहने वाले 74 वर्षीय पुरुष, जरीपटका की 74 वर्षीय महिला, धनवंतरी नगर के 68 वर्षीय पुरुष, मानेवाड़ा नगर की 70 वर्षीय महिला, लोकनिवारा सोसाइटी, काटोल रोड के 71 वर्षीय पुरुष की स्वाइन फ्लू से मृत्यु हुई. सभी मृतक विविध शासकीय और निजी अस्पतालों में 1 जनवरी से अगस्त तक भर्ती थे. इनमें डेढ़ महीने के भीतर सबसे अधिक मौतें हुई है. पूर्व विदर्भ में 1 जनवरी से 3 सितंबर तक 41 मरीज पाये गये. इनमें सर्वाधिक 33 मरीज नागपुर शहर, 7 मरीज मेडिकल, 1 भंडारा जिले का है.