नागपुर साइबर पुलिस थाना अंतर्गत एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है, जहां साइबर अपराधियों ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को निवेश के नाम पर अच्छा मुनाफा मिलने का झांसा देकर करीब 42,55,000 रुपये का चूना लगा दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आटे लेआउट, खड़गांव रोड निवासी प्रफुल रंगराव गोंडेकर (30) सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और आईटी पार्क में जॉब करते हैं. 20 जून 2023 को सुबह करीब 10 बजे उन्हें व्हाट्सएप के ग्रुप ‘एलवाय आनलाइन ट्रेडिंग डी101’ में मेंबर बनाकर जोड़ा गया. इस ग्रुप में पहले से 35 सदस्य थे. सभी सदस्यों ने ग्रुप में मैसेज किया था कि इस कम्पनी के माध्यम से ट्रेडिंग करने पर उन्हें लाभ हुआ. प्रफुल भी उनके झांसे में आ गये.
निवेश में रुचि दिखने पर अज्ञात आरोपी ने उन्हें वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने का कहा, ताकि ट्रेडिंग में ज्यादा लाभ कमाया जा सके. इस लालच में फंसकर जैसे ही प्रफुल ने रजिस्ट्रेशन कराया तो उनके बैंक खाते से 28 अगस्त तक 42,55,000 रुपये का विड्राल हो गया.
अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही उन्होंने साइबर पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.